न्यूज़ीलैंड के famous क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने अपनी शानदार fielding skills का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में चल रहे पहले टेस्ट मैच में ओली पोप को आउट करने के लिए Gully area में एक बेहतरीन कैच लिया। यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 53वें ओवर में हुई, जब पोप और ब्रुक पहले ही पांचवें विकेट के लिए 151 रनों की शानदार साझेदारी बना चुके थे। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का साउदी को गेंदबाजी पर लाने का फैसला New Zeland के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योकि साउदी ने अपनी दूसरी गेंद पर पोप को आउट कर दिया ।
नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए पोप ने 98 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली, तभी फिलिप्स के एक हाथ से उड़ते हुए कैच ने उनकी पारी का अचानक अंत कर दिया।
Glen Philips… Thts briliant Catch#ENGvNZL pic.twitter.com/qpLN4llQC4
— Vishal (@vishal_2016) November 29, 2024
विकेट से बाहर साउदी ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट डिलीवरी डाली। इंग्लैंड के Pope ने कट शॉट खेला, लेकिन खुद को ऑफ साइड में gully area फिलिप्स के हाथों कैच होते हुए देखा।
जैसे ही गेंद पोप के बैट से उड़ी, फिलिप्स ने अपने कूदने का समय बिलकुल सही तरीके से लिया और एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को आउट कर दिया। उसकी शानदार क्षेत्ररक्षण की वजह से कीवी टीम को जरूरी सफलता मिली, और पोप 77 रन पर आउट हो गए।
वैसे बिल्कुल इसी तरह का कैच phillips पहले भी ले चुके है और अपनी बेहतरीन fielding के लिए हमेशा चर्चा में रहते है